आईपीएल 2022 में एकतरफा मैच में SRH ने KKR को 7 विकेट से हराया
दिल्ली: IPL 2022 के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है। SRH के सामने 176 का टारगेट था, जिसे टीम ने एकतरफा अंदाज में केवल 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राहुल त्रिपाठी ने 71 रन की पारी खेली, जबकि एडेन मार्करम ने भी केवल 36 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए। KKR की ओर से रसेल ने 2 विकेट लिए।
SRH की 5 मैचों में ये लगातार तीसरी जीत रही। टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच लगातार हारने के बाद किसी ने भी हैदराबाद ने ऐसी जोरदार वापसी की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन टीम ने वाकई में सभी को हैरान कर दिया। वहीं, केकेआर की ये 6 मैचों में तीसरी हार है। इससे पहले KKR ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रनों का स्कोर बनाया। नितीश राणा ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली, जबकि आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए। SRH के लिए टी नटराजन ने 3 विकेट चटकाए।
अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम में हैदराबाद की जीत में बड़ा रोल प्ले किया। उन्होंने 31 गेंदों में IPL में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। मार्करम यही नहीं रुके और मैच फिनिश करते हुए उन्होंने नाबाद 68 रन की पारी खेली। उन्होंने 18वें ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। 40 रन के अंदर शुरुआती दो विकेट गंवाने के बाद राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम ने हैदराबाद की पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े और SRH को मैच में बनाए रखा। इस जोड़ी को रसेल ने त्रिपाठी को आउट कर तोड़ा। राहुल 37 गेंदों पर 71 रन की बेहतरीन पारी खेली।