दिल्ली जल बोर्ड व DTC समेत कई विभागों में निकली भर्ती

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी), दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी), महिला एवं बाल विकास व दिल्ली आर्काइव्स जैसे विभागों में होनी हैं।

रिक्त पदों में मैनेजर (मेकेनिकल), प्रोटेक्शन ऑफिसर, पंप ड्राइवर, फिटर, मोटरमैन, फिटर सुपरवाइजर आदि शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल से डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई 2022 है।

पदों का ब्योरा
असिस्टेंट आर्किविस्ट – 6 पद
मैनेजर (सिविल) – 1 पद
शिफ्ट इंचार्ज – 8 पद
मैनेजर (मैकेनिकल) – 24 पद
मैनेजर (ट्राफिक) – 13 पद
प्रोटेक्शन ऑफिसर – 23 पद
डिप्टी मैनेजर (ट्राफिक) – 3 पद
पंप ड्राइवर / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिक ड्राइवर / मोटर मैन / इलेक्ट्रिक मिस्त्री – 68 पद
मैनेजर (आईटी) – 1 पद
फिल्टर सुपरवाइजर – 18 पद
मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) – 1 पद
बैक्टेरियोलॉजिस्ट – 2 पद

योग्यता
असिस्टेंट आर्किविस्ट – नेशनल आर्काइव्स ऑफ इंडिया से आर्काइव्स कीपिंग में डिप्लोमा। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष।

मैनेजर (सिविल) (DTC) – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष।

शिफ्ट इंचार्ज (दिल्ली जल बोर्ड) – मैट्रिक पास व इलेक्ट्रिकल में ITI । आयु सीमा 18 से 32 वर्ष।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker