गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट , 59 हजार के नीचे आया सेंसेक्स
दिल्ली: विदेशी बाजारों की गिरावट से निवेशकों की स्थानीय स्तर पर आईटी, टेक, दूरसंचार और कैपिटल गुड्स समेत दस समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 482.61 अंक लुढ़ककर एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 59 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 58964.57 अंक पर आ गया। इस वर्ष 31 मार्च को सेंसेक्स 58568.51 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 109.40 अंक टूटकर 17674.95 अंक पर रहा।
दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली हुई, जिसने बाजार को और अधिक गिरने से बचाया। इस दौरान मिडकैप 0.41 प्रतिशत चढ़कर 25,407.15 अंक और स्मॉलकैप 0.38 प्रतिशत बढ़कर 29,880.07 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई के दस समूहों में बिकवाली जबकि नौ समूहों में लिवाली का जोर रहा, जिससे बाजार को समर्थन मिला। वत्ति 0.49, आईटी 1.46, दूरसंचार 0.60, कैपिटल गुड्स 1.09 और टेक समूह के शेयर 1.37 प्रतिशत टूटे वहीं पावर 5.18, यूटिलिटीज 5.09, तेल एवं गैस 2.38, रियल्टी 1.07 और ऊर्जा समूह में 1.73 प्रतिशत की तेजी रही।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 114 अंकों की गिरावट के साथ 59333 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी ने भी आज कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की। शुरुआती कारोबार में ही अडानी ग्रुप के स्टॉक्स राकेट बन गए। अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी गैस, अडानी ग्रीन में शानदार उछाल देखी जा रही है।