RPSC और IFFCO ने निकाली बंपर भर्ती
यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट, यूपीटीईटी रिजल्ट और यूपी पुलिस कांस्टेबल 26000 भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतजार जारी है। इस बीच बिहार, राजस्थान, झारखंड में बंपर पदों पर भर्तियां निकल रही हैं। ताजा भर्ती IFFCO ( इफ्को ) ने निकाली है।
इंडियन फॉर्मर्स फर्टिलाइजर कॉपरेटिव लिमिटेड (इफ्को) ने एग्रीकल्चर ग्रेजुएट व अकाउंट्स ट्रेनी के पदों पर वैकेंसी निकाली है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के 9760 वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर भर्ती निकाली है। RSMSSB ने भी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी की हैं।
इंडियन फॉर्मर्स फर्टिलाइजर कॉपरेटिव लिमिटेड (इफ्को) ने एग्रीकल्चर ग्रेजुएट व अकाउंट्स ट्रेनी के पदों पर वैकेंसी निकाली है। अकाउंट्स ट्रेनी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है।
सीए इंटर पास व कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने वाले युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 40000-75000 प्रति माह सैलरी मिलेगी।
एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (एजीटी) पद के लिए बीएससी एग्रीकल्चर डिग्री धारक युवा आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भी अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है। इन पदों के लिए 37000-70000 प्रति माह सैलरी मिलेगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक के 9782 पदों पर भर्ती निकाली है। हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, संस्कृत और उर्दू व पंजाबी विषयों के अध्यापकों की भर्ती की जाएगी।
अंग्रेजी के 1668 पद, गणित के 1613 और संस्कृत के 1800 पदों व हिन्दी के 1298 पदों समेत कुल 9782 पदों भर्ती की जानी है।
इस भर्ती के लिए स्नातक पास व बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 11 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन शुरू होने हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2022 है।