मोदी सरकार के बाद इस राज्य सरकार ने दिया कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में किया इजाफा
दिल्लीः हाल ही में केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए मंहगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया था। मोदी सरकार के बाद अब कर्नाटक सरकार ने राज्य कर्मचारियों के डीए को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मंगलवार को राज्य सरकार की तरफ से ऐलान किया गया कि राज्य कर्मचारियों का डीए अब 24.50% की जगह 27.25% होगा। यह 1 जरवरी 2022 की तारीख से लागू होगा। बता दें, पेंशनर्स पर भी ये नियम लागू रहेगा।
कर्नाटक की राज्य सरकार की तरफ मंगलवार को रिवाइज महंगाई भत्ते को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। जिसका फायदा लाखों राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को होगा। इससे पहले राज्य सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में पिछले साल किया गया था। बता दें, राजस्थान सरकार की तरफ से डीए में इजाफा किया जा चुका है।
केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बढ़ती महंगाई की वजह से केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए और डीआर में 3% का इजाफा किया था। जिसका फायदा 1.16 करोड़ केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को होगा।