बिहार बोर्ड लगातार चौथे साल सबसे पहले जारी कर रहा बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट
दिल्लीः Bihar Board Result 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) यानी बिहार बोर्ड इस साल भी बोर्ड परीक्षा के परिणाम मार्च में जारी कर सबसे पहले बोर्ड रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना लेगा। इससे पहले बिहार बोर्ड 2019, 2020 और 2021 में भी मार्च में रिजल्ट घोषित कर दिया था। 2020 में जहां सीबीएसई बोर्ड समेत तमाम बड़े और नामी बोर्ड अपनी वार्षिक परीक्षाएं नहीं करा पाए थे, ऐसे समय में बिहार बोर्ड ने न सिर्फ परीक्षाएं कराई बल्कि समय पर उनके परिणाम भी घोषित कर दिए थे। बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 के नतीजे 25 मार्च को और बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 के परिणाम 26 मार्च 2021 को घोषित किए गए थे। इस बार 12वीं के परिणाम 16 मार्च 2022 को जारी किए जा रहे हैं।
बिहार बोर्ड की इस सफलता के पीछे समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर की कार्यकुशलता और मेहनत को माना जा रहा है। कभी नकल और छात्रों में आधे-अधूरे ज्ञान के लिए चर्चित रहा बिहार बोर्ड न सिर्फ परीक्षाओं में पारदर्शिता बढ़ाई है बल्कि रिजल्ट प्रतिशत में भी बड़ी बढ़ोतरी की है।
इससे पहले परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन के बाद सोमवार, 14 मार्च 2022 से टॉपर्स का इंटरव्यू शुरू हो गया था जिसे दो दिन में ही पूरा कर दिया गया है। बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com के अलावा livehindustan.com पर यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर भी अपने परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे।