रणजी में भी छाए U-19 के हीरो

दिल्लीः भारत U19 विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल ने अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की है। यश धुल ने दिल्ली के लिए खेलते हुए गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करते हुए शानदार शतक लगाया। 

यश धुल ने सिर्फ 133 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 16 चौके लगे। रणजी ट्रॉफी के लिए यह एक अच्छी शुरुआत थी, दो साल बाद शुरू हुए रणजी ट्रॉफी में  धुल ने तमिलानाडु की बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने अच्छा खेल दिखाया और खराब गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा। 

इस बीच U19 विश्व कप के फाइनल हीरो राज अंगद बावा ने भी रणजी ट्रॉफी में शानदार शुरुआत की है। उन्होंने चंडीगढ़ के लिए खेलते हुए अपने रणजी ट्रॉफी करियर की पहली डिलीवरी पर ही पहला विकेट लिया। हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल को आउट करके राज बावा ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का विकेट से आगाज किया। बावा आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। वह नीलामी के दौरान U19 विश्व कप 2022 बैच के खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिके हैं। उन्हें पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

यश धुल को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 50 लाख में रुपये खरीदा गया है। बतौर कप्तान यश धुल ने इस महीने की शुरुआत में भारत को U19 विश्व कप का खिताब दिलाया था। भारत ने इंग्लैंड को फाइनल में हराया था। उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker