आमिर खान की बेटी आइरा ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बर्फबारी का लिया मजा
तस्वीरों में वह किसी जंगल में नजर आ रहे हैं। चारों ओर पेड़-पौधे हैं जो कि बर्फ से ढके हुए हैं। नुपूर ने तस्वीरों को पोस्ट करते हुए यह नहीं बताया कि वह कहां पर हैं। उन्होंने अपनी फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- ‘मेरा पहला स्नोफॉल, यह कितना कूल है।
#snow #snowfall #travel #holiday आगे कमेंट सेक्शन में आइरा खान ने लिखा- ‘क्या क्यूटी है?’ इसके साथ उन्होंने हार्ट का इमोटिकॉन बनाया। एक फैन ने कहा- ‘नाइस एंजॉय करो।
‘ एक ने लिखा- ‘जैसे कोई परीकथा हो।‘ तो कई यूजर्स ने उनसे पूछा भी कि ‘वे कहां पर हैं? एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- ‘आमिर सर की नई फिल्म की शूटिंग बरफरोश।‘ आइरा, आमिर और रीना दत्ता की बेटी हैं।
उनका एक भाई जुनैद खान है। करियर की बात करें तो आइरा निर्देशक बनना चाहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक प्ले निर्देशित किया था जिसमें युवराज सिंह की पत्नी और अभिनेत्री हेजल कीच मुख्य भूमिका में थीं।