ग्वालियर में दुकानदार ने चलाई गोली
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में त्योहार की खुशी में की गई फायरिंग के चलते एक बालिका की जान पर बन आई। शुक्र की बात यह रही कि बालिका सुरक्षित है।
त्योहार के मौके पर हिंदू धर्मावलंबियों में खुशी का माहौल है, मगर लोगों की असावधानी के कारण कई बार यह शोक या बड़े हादसे का रूप ले लेता है।
दुकानदार की लापरवाही
ग्वालियर में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां शिंदे की छावनी में मिठाई के दुकानदार ने त्योहार के मौके पर खुशी में फायरिंग की। यह गोली उसी वक्त दुकान में पहुंची 12 साल की बच्ची अभव्या के पैर में जा लगी।
उसे घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि दुकानदार नीरज शिवहरे द्वारा लापरवाही से गोली चलाई गई थी।
गौरतलब है कि त्योहार में खुशी मना रहे दतिया जिले के पंडोखर स्थित छिरोना गांव में भी इसी तरह जरा सी असावधानी से 11 लोगों की जान जा चुकी है।
वहां ट्रेक्टर में ओवरलोडिंग और लापरवाही से वाहन चालन में हादसा हुआ था। छिरोना गांव में अब मातम का माहौल है।