नहरों व माइनरों में झाड़ खंखाल, कैसे होगी सिंचाई
उरई/जलौन,संवाददाता। अभी तक सिंचाई विभाग ने माइनर की साफ सफाई की जरूरत नहीं समझी गई है। इस कारण नहर का पानी टेल तक नहीं पहुंच पाएगा।
स्थिति यह है कि कई माइनर में झाड़ खंखाल उग आए हैं। किसानों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर नहर व माइनर की साफ सफाई कराने की मांग की है।
विकास खंड के ग्राम मलकपुरा, शेरपुरा, औरेखी, महिया, सींगपुरा आदि गांवों के किसानों की सिंचाई के लिए माइनर है। कुछ ही दिनों में माइनर में पानी आने वाला है।
प्रत्येक वर्ष पानी आने से पहले माइनर की सिल्ट की सफाई करा दी जाती थी पर इस बार ऐसा नहीं किया गया। माइनर की सिल्ट की सफाई न होने के कारण पानी माइनर के पानी टेल तक नहीं पहुंच पाएगा।
टेल तक पानी न पहुंचने के कारण उन किसानों को सिंचाई में दिक्कत होगी जिनके खेत टेल के आसपास हैं।
किसान गोधन सिंह, लोकेंद्र सिंह, रामकुमार, काशीप्रसाद, लालाराम, मनोज कुमार आदि ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कहा कि सिंचाई विभाग माइनर की सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर सरकारी धन की बंदरबांट तो कर लेता है।
किसानों की परेशानियों की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। रुपये खर्च करने के बाद भी किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता है।
जिससे किसानों को परेशान होना पड़ता है। किसानों ने नहर में पानी आने से पूर्व माइनर की सफाई कराने की मांग की है।