अन्नदाता रथ यात्रा आज बांदा में
बांदा,संवाददाता। सिद्धार्थनगर से शुरू हुई अन्नदाता रथ यात्रा 15 अक्टूबर को बांदा पहुंचेगी। यहां विभिन्न गांवों का भ्रमण कर मैरिज हाल में रात्रि विश्राम करेगी।
रथ यात्रा के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार, प्रदेश अध्यक्ष बाल कुमार पटेल (पूर्व सांसद), रथ यात्रा प्रदेश प्रभारी मान सिंह पटेल चल रहे हैं। यात्रा का स्वागत जसईपुर गांव में किया जाएगा।
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा प्रदेश सचिव व बुंदेलखंड प्रभारी राममिलन सिंह ने जिलाध्यक्ष दिनेश पटेल के साथ महासभा की बैठक में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कुर्मी क्षत्रिय अन्नदाता रथ यात्रा के माध्यम से महासभा किसानों की समस्याएं व आरक्षण जातिगत जनगणना जैसे ज्वलंत मुद्दों के साथ-साथ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक स्थापित किए जाने की आवाज उठाएगी।
मीडिया प्रभारी अरुण कुमार पटेल ने बताया कि रथ यात्रा मुंगुस, सेमरी, सेमरा, फतपुरवा, मुरवल, आहार, बड़ा गांव, मिलाथू, निलाथू, साथी, कोर्रम, बबेरू, मियां बरौली, पिंडारन, भभुआ, मझिला, अरथरा, भाटी, सुनहली, सुनहला, कमासिन मेन रोड से भदेहदू, साथी कोर्रा खुर्द, कैरी, बिसंडा, अतर्रा, बदौसा, बघेला बारी, जबरापुर, कल्याणपुर, कालिंजर, नरैनी गांवों में घूमेगी।