तीमारदार का अस्पताल में हंगामा, डाक्टर से की अभद्रता
बांदा,संवाददाता। मरीज के साथ आए तीमारदार ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। डाक्टर और स्टाफ से अभद्रता की। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
हालांकि कोई तहरीर नहीं दी गई। बुधवार की देर रात जरैली कोठी निवासी युवक अपने मरीज को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। यहां इमर्जेंसी पर्चा बनवाने को कहा तो वह भड़क गया और फार्मासिस्ट से भिड़ गया।
डाक्टर ने समझाने की कोशिश की तो उनके साथ भी अभद्रता की। देर तक हंगामे की नौबत रही। मरीज भी परेशान हो गए। ट्रामा सेंटर में तैनात डा.राहुल श्रीवास्तव ने पुलिस बुला ली।
सिविल लाइन चैकी से पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पुलिस को उसने अपना नाम गोविंद बताया। हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई।
अलबत्ता डाक्टर ने सीएमएस को पत्र भेजकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। एसपी आवास के नजदीक शराब के नशे में युवक ने जमकर उत्पात किया। इसी बीच अस्पताल पहुंचे कांस्टेबल ने उसे रोकना चाहा तो वह उससे भी भिड़ गया। नोंकझोंक और धक्कामुक्की की।
चर्चा है कि उसने कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया। लेकिन कांस्टेबल इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं दी। वहां मौजूद लोग उसकी धुनाई करने लगे। तभी मौका पाकर वह भाग निकला।