महिला स्पिनर पूनम यादव ब्रिस्बेन हीट से जुड़ीं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर पूनम यादव ने आगामी सत्र के लिए ब्रिस्बेन हीट से अनुबंध किया है और इस तरह से वह महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) से जुड़ने वाली आठवीं भारतीय क्रिकेटर बन गईं हैं।
भारत की 30 वर्षीय लेग स्पिनर ब्रिस्बेन की टीम में न्यूजीलैंड की एमिलिया केर की जगह लेगी। केर ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कारणों से पिछले महीने बिग बैश से हटने का फैसला किया था।
पूनम अभी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के दो मैचों में खेली थी, लेकिन उन्हें डे—नाइट टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी।
वह आगामी सत्र के लिए डब्ल्यूबीबीएल टीम से जुड़ने वाली आठवीं भारतीय खिलाड़ी हैं। भारत की जो अन्य खिलाड़ी इस टी20 लीग में खेलेंगी उनमें शेफाली वर्मा, राधा यादव (दोनों सिक्सर्स), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा (दोनों थंडर), ऋचा घोष (हरिकेन्स), जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर (दोनों रेनेगेड्स) शामिल हैं।