प्रथम-शैलपुत्री
नवदुर्गाओं में पहला नाम शैलपुत्री का है जो गिरिराज हिमालय की पुत्री हैं। नवरात्र के पहले दिन भक्तगण इनकी आराधना एवं उपासना करते हैं। अपने पूर्व जन्म में ये प्रजापति दक्ष के यहां कन्या के रूप में पैदा हुई थीं। मां के दाहिने हाथ में त्रिशूल और बायें हाथ में कमल का फूल सुशोभित है। माता की शक्तियां अनंत हैं।