पारस-चिराग की लड़ाई में LJP का ‘बंगला’ EC ने किया फ्रीज
एलजेपी पर कब्जे की लड़ाई में रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस को बड़ा झटका लगा है।
चुनाव आयोग ने एलजेपी के चुनाव चिह्न बंगला को फ्रीज कर दिया है। यह चुनाव चिह्न फिलहाल पारस या चिराग पासवान किसी गुट को नहीं मिलेगा। दोनों ओर से इसके लिए दावे किये गए थे।
चुनाव आयोग का कहना है कि पशुपति पारस या चिराग दोनों गुटों में से किसी को भी लोजपा के प्रतीक का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
दोनों गुटों को अंतरिम उपाय के रूप में नए नाम और चुनाव चिह्न उम्मीदवारों को आवंटित किए जा सकते हैं।