यूपी में ग्रेजुएट युवाओं के सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ग्रुप सी के अंतर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी ( असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर – UPPCL Assistant Review Officer ARO Recruitment 2021 ) की 14 वैकेंसी निकाली हैं।
कुल वैकेंसी में से 9 वैकेंसी अनारक्षित हैं। 3 ओबीसी, 2 एससी के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी और 27 अक्टूबर 2021 तक चलेगी। भर्ती परीक्षा दिसंबर में आयोजित होगी।
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी स्ट्रीम से ग्रुजेशन एवं 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टाइपिंग
आयु सीमा- 21 से 40 वर्ष ।
एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर), जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं, को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2021 से की जाएगी।
सैलरी
वेतन मैट्रिक्स लेवल-06 के अनुसार वेतनमान 36,800 रुपये और अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा व हिन्दी टाइपिंग टेस्ट
कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) लिखित परीक्षा होगी, जिसके दो भाग होंगे। पहले भाग में ओ लेवल कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप के 50 सवाल होंगे।
जबकि दूसरे भाग में जनरल नॉलेज, रिजनिंग, अंग्रेजी और हिंदी (इंटरमीडिएट लेवल) के 200 सवाल होंगे और प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा। दूसरा चरण टाइपिंग टेस्ट होगा।