सत्य, धर्म और अच्छाई के मार्ग पर चलते रहें हम, यही मानस का सार : अग्नि
० लखनपुर व गोंगल में रामायण समारोह में शामिल हुए बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष
महासमुंद। छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर झलप क्षेत्र के ग्राम लखनपुर व गोंगल में आयोजित एक दिवसीय रामायण समारोह में शामिल हुए।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए श्री चंद्राकर कहा कि हमारे ग्राम्यांचलों में सुमधुर संगीतमय रामायण पाठ या मानस गान की सुंदर परंपरा है।
सुख-दुख के हर अवसर पर घरों में रामायण पाठ तो होता ही है, विभिन्न स्थानों की मानस मंडलियों को आमंत्रित कर सामूहिक रूप से भी भगवान राम का गुणानवाद करते हैं, भावपूर्वक उनका भजन करते हैं, उनके चरित्र का बखान करते हैं।
ऐसे आयोजनों से समाज में स्वच्छ, सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है, जिससे जन मानस में सद्गुणों का विकास होता है, आपस में प्रेम, भाईचारा, सद्भाव, सहयोग, सौहाद्र्र, एकता की भावना बढ़ती है।
श्री चंद्राकर ने कहा कि राम चरित मानस हमें आदर्श चरित्र निर्माण, आदर्श संव्यवहार, आदर्श जीवन की राह दिखाता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को अपने हृदय में बसाकर और उनके आदर्शों को आत्मसात कर हम अपने जीवन को उत्थान की ओर, कल्याण की ओर ले जा सकते हैं।
हम सत्य, धर्म और अच्छाई के मार्ग पर चलते रहें, यही मानस का सार है।
अपने दौरे में श्री चंद्राकर ने ग्रामीणों, किसानों, पंचायत प्रतिनिधियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। भटगांव में डागा साहू की दिवंगत माता को श्रध्दांजलि दी।
सभाओं में युवा नेता दिव्येश चंद्राकर, वरिष्ठ नेता नारायण नामदेव, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, सोनू राज, राजा खोसा, सागर पटेल, महेंद्र सलूजा, लमकेश्वर लेडग़ा साहू, जगत देवदास, सरपंच रूपलाल पटेल,जनपद सदस्य गब्बर साहू, भूषण पटेल, गोपी पटेल, प्रेमशंकर मिश्रा,पुनीत साहू, लोकेश्वर ध्रुव, तुगलाल साहू, पवन ध्रुव, प्रीतम यादव, कार्तिक पटेल, बलराम ध्रुव, लोहित पटेल, हेमराज ध्रुव, शिव ध्रुवंशी, जगदीश ध्रुव, ध्रुव कुमार, पतिराम बघेल, पंचू निर्मलकर, चोवाराम ध्रुव, चुन्नी पटेल, रामजी निर्मलकर, प्रकाश हिरवानी, हेमलाल बंजारे, भूपेंद्र यादव, मुरली साहू, सागर साहू आदि मौजूद थे।