राजस्थान में वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह : गहलोत

जयपुर ।  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह है और हम जल्द सभी को वैक्सीन लगाकर कोविड की तीसरी लहर की आशंका को खत्म करेंगे।


श्री गहलोत ने प्रदेश में पांच करोड़ से अधिक कोरोना टीके लगने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान ने पांच करोड़ वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार कर लिया गया है। यह हेल्थकेयर वर्कर्स की मेहनत एवं आमजन के सहयोग का नतीजा है।


उन्होंने कहा कि लक्षित आबादी 5.14 करोड़ के लगभग 73 प्रतिशत (3.74 करोड़) को कम से कम एक डोज एवं करीब 25 प्रतिशत (1.27 करोड़) लोगों को कोरोना की दोनों खुराक लगा दी गई हैं।


उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह है जिसके कारण हम जल्द से जल्द सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाकर कोविड की तीसरी लहर की आशंका को खत्म कर देंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker