सोना 110 रुपये चमका, चांदी 542 रुपये फिसली
मुंबई । विदेशी बाजारों की घटबढ़ से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपये प्रति दस ग्राम चमक गया जबकि चांदी 542 रुपये प्रति किलोग्राम फिसल गई।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.16 प्रतिशत चढ़कर 1790.18 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.01 प्रतिशत गिरकर 1796.40 डॉलर प्रति औंस रहा।
इस दौरान चांदी हाजिर 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.37 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
वैश्विक बाजार के मिलेजुले संकेत का असर घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी दिखा।
इस दौरान सोना 110 रुपये चढ़कर 46916 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 69 रुपये बढ़कर 46927 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
वहीं, चांदी 542 रुपये सस्ती होकर 63050 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 526 रुपये टूटकर 63340 रुपये प्रति किलोग्राम रही।