छात्रों के बीच लाठी-डंडे चलने के बाद डीएवी कॉलेज में पुलिस ने भांजी लाठियां
देहरादून के डीएवी पीजी कालेज में सोमवार दो छात्र गुटों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा की मारपीट होने लगी। छात्रों के बीच लाठी-डंडे चलने से छात्र घायल भी हुए हैं।
इस दौरान कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। बाद में पुलिस ने लाठियां भांजकर छात्रों को बाहर खदेड़ा। कालेज खाली कराकर एहतियातन पुलिस तैनात कर दी गई है।
कालेज में इन दिनों गढ़वाल विवि के फाइनल इयर के पेपर चल रहे हैं। इसके अलावा इग्नू की भी परीक्षाएं चल रही हैं। इसके लिए कालेज खोला गया है।
इसी की आड़ में रोजाना वहां बड़ी संख्या में छात्र बेवजह कॉलेज पहुंच जा रहे हैं। सोमवार को कुछ छात्रों ने एबीवीपी के कुछ छात्रों पर हॉकी और बेसबाल स्टिक्स से हमला कर दिया।
इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। छात्र इधर-उधर भागने लगे। फोर्स कम होने के कारण पुलिस मामला संभाल नहीं पायी।
ऐसे में पुलिस को लाठियां भांजकर छात्रों को खदेड़ना पड़ा। कालेज के चीफ प्रोक्टर मेजर अतुल सिंह ने बताया कि कालेज में बेवजह आ रहे छात्रों को बाहर किया जा रहा है। वहीं देर शाम तक पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही थी।