निक्की तंबोली फोटोग्राफर्स के सामने बार-बार हटाती रही ड्रेस
निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक वीकेंड का वॉर में बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं। सेट्स पर जाने से पहले उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
निक्की पोज देते वक्त अपनी ड्रेस का एक हिस्सा बार-बार हटा रही थीं। इस पर लोगों ने उनको जमकर ट्रोल किया। उनकी ड्रेस का एक हिस्सा कुछ ज्यादा ही लंबा था और उन्होंने काफी हाई हील्स पहन रखी थीं।
फोटो क्लिक करवाते वक्त प्रोफाइल चेंज करते समय वह शायद इसीलिए ड्रेस में उलझी नजर आईं। निक्की तंबोली अक्सर ट्रोल्स का निशाना बनती हैं।
बिग बॉस ओटीटी में घरवालों को एंटरटेन और मोटिवेट करने रविवार को बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली गई थीं। निक्की ने घर के अंदर जाने से पहले पैप्स को पोज दिए।
उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन पर उनको ट्रोल किया जा रहा है। निक्की के वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर का कॉमेंट है, यह कर क्या रही है। एक और ने लिखा है, इनके पास बस यही टैलंट है
। एक फॉलोअर ने लिखा है, इन को लगता है कि यह ऑस्कर या कान इवेंट है। वहीं एक और कॉमेंट चिड़िया की तरह पंख फैला रही है बार-बार।