एंडरसन ने कोहली को भी पवेलियन भेजा
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट लीड्स के हैडिंग्ले स्टेडियम में शुरू हो गया है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की शुरुआत खराब रही है और जेम्स एंडरसन ने अपनी घातक गेंदबाजी से भारत को अब तक शुरुआती तीन झटके दे दिए हैं।
पहले ही ओवर में केएल राहुल खाता खोले बिना आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा और अब कप्तान विराट कोहली भी पवेलियन लौट चुके हैं। भारत 30 रन तक अपने तीन विकेट गंवा चुका है।