समाज में सौहार्द्र पूर्ण माहौल कायम रखने में सहभागिता निभाये व्यापारी
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने राठ कस्बे के व्यापारियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने विभिन्न मुद्दो पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा किसभी अपने-अपने संस्थान/दुकानों में एचडी नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा लगवाएं तथा उनकी दिशा एंट्री प्वाइंट व आने जाने वाले रास्ते की तरफ रखे व उन्हें समय-समय पर चेक करते रहें।किसी भी समस्या/शिकायत आने पर स्थानीय पुलिस/यू0पी0-112 व उच्चाधिकारियों के फोन पर संपर्क कर अवगत कराएं।कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत उचित दूरी का पालन करते हुए सामान वितरण करें।
स्वयं मास्क लगाए व अपने ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।समाज में सौहार्द बनाए रखने हेतु सहयोग की अपील की गई साथ ही व्यापारियों से कानून व्यवस्था को और अधिक सुद्रण बनाए जाने एवं उनकी सुरक्षा को लेकर सुझाव लिए गए व उनके निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।