खंड विकास अधिकारी आवास बना अवैध कार्यों का अड्डा
जसपुरा/बांदा । विकासखंड के खंड विकास अधिकारी का आवास शराबी व अय्याशी का अड्डा बन चुका है जहां पर शाम होते ही दारू की बोतलें चटकने लगती हैं।
सूत्रों ने बताया कि जसपुरा विकासखंड में निगम ठेकेदार के द्वारा जसपुरा विकासखंड को अय्याशी और शराबियों का अड्डा बना दिया गया है जिसके द्वारा विकासखंड में आकर शराब पी जाती है और कुछ ग्राम विकास अधिकारियों को भी शराब पिलाई जाती हैं और इसके अलावा देह व्यापार का कार्य भी जमकर होता है।
जब आज यह जानकारी मीडिया को दी गई तब मीडिया ने मौके में पहुंचकर देखा तो वीडियो आवास के आसपास 1 दर्जन से अधिक शराब की खाली बोतलें व डिस्पोजल पड़े मिले साथ ही ब्लाक परिसर के अंदर बने आवास के बगल में पौधों के पास भी एक दर्जन इंग्लिश शराब की खाली बोतलें पड़ी दिखाई दी। जब पूरे मामले की जानकारी खंड विकास अधिकारी से लेनी चाही तो उनका फोन स्विच आफ बता रहा था।