नेशनल हाईवे के किनारे झाड़ियों में सपेरे का शव मिलने से मचा हड़कंप
उरई/जलौन,संवाददाता। यूपी में जालौन जिले के आटा में बुधवार को नेशनल हाईवे से 15 कदम दूर झाड़ियों में सपेरे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुट गई। पुलिस को शव के पास से एक टोकनी, लाल रंग की चप्पल, बीन-बासुरी मिली है। मृतक के मुंह में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने फिलहाल शव को मर्चरी में रखवा दिया है।