टूटी केबिल की चपेट में आकर पालतू मवेशी मरा
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के बांकी मार्ग में विद्युत केबिल टूटकर गड्ढे में भरे पानी में गिरने से एक पालतू मवेशी की मौत हो गई. घटना से गुस्साए पशु मालिक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर जमकर हंगामा काटा.
मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. कस्बे के बांंकी मार्ग में आबाद हुई नई बस्ती में विद्युतीकरण नहीं हुआ है. लोगों ने विद्युत कनेक्शन लेकर दूर से गुजरी लाइन से जोड़कर सैकड़ों की तादाद में सैकड़ों मीटर लंबी केबिल बिछा रखी है.
गुरुवार को शाम के समय हुई बारिश से किसी उपभोक्ता की केबिल टूट कर पानी भरे गड्ढे में गिर गई. सुबह बांंकी मार्ग निवासी शिवकुमार बेलदार का 80 हजार रुपये कीमत का खच्चर इसकी चपेट में आकर मौत के मुंह में समा गया.
घटना से आक्रोशित पशुपालक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर जमकर हंगामा काटा. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पशुपालक को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया है।