कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज में अस्ट्रज़ेनेका की जगह लगवाई मॉडर्ना , जानिए वजह
दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के तौर पर मॉडर्ना वैक्सीन लगवाई है। गौरतलब है कि पहली डोज के तौर पर कनाडाई पीएम ने अप्रैल में एस्ट्राजेनका वैक्सीन लगवाई थी। माना जा रहा है कि कनाडाई हेल्थ अथॉरिटीज द्वारा वैक्सीन की दूसरी डोज को लेकर जारी गाइडेंस के बाद उन्होंने यह डिसीजन लिया है। इस गाइडेंस में इम्यूनाइजेशन पर बनी नेशनल एडवाइजरी कमेटी ने घोषणा की थी कि एस्ट्राजेनका की पहली डोज के बाद दूसरी डोज के तौर पर मॉडर्ना या फाइजर वैक्सीन लेने से बेहतर इम्यूनिटी बनती है। इसके पीछे जर्मनी में हुई स्टडी का हवाला दिया गया है।
जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफिया को शुक्रवार को ओट्टावा में वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। अमेरिकी फर्म द्वारा तैयार मॉडर्ना को दूसरी डोज के तौर पर लेने का चयन कनाडाई हेल्थ अथॉरिटीज द्वारा अपडेट की गई गाइडेंस के बाद लिया गया है। 17 जून को नेशनल एडवाइजरी कमेटी आन इम्यूनाइजेशन एनएसीआई ने घोषणा की थी कि अगर पहली डोज के तौर पर एस्ट्राजेनका ली गई है तब भी दूसरी डोज के तौर पर मॉडर्ना वैक्सीन लगवाई जा सकती है। गौरतलब है कि एस्ट्राजेनका वैक्सीन भारत में कोविशील्ड ब्रांड नेम से मैन्युफैक्चर की गई है। एनएसीआई ने अपनी रेकमंडेशन में कहा है कि मॉडर्ना वैक्सीन सिर्फ तभी न लगाई जाए जबकि यह उपलब्ध न हो। या फिर किसी को इस वैक्सीन या इसके कांपोनेट्स से एलर्जी की शिकायत हो.