लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में संस्कृत सीखना फ्री
लखनऊ , यदि आप देव भाषा संस्कृत को बोलना या पढऩा सीखना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप घर बैठे मिस कॉल कर निश्शुल्क प्रशिक्षण के लिए पंजीयन करा सकते हैं। शुक्रवार से पंजीयन शुरू हो जाएगा।
देव भाषा संस्कृत के प्रति लगाव पैदा करने और संस्कृत सीखने के इच्छुक लोगों को मौका देने के लिए उप्र संस्कृत संस्थानम् की ओर से यह नई व्यवस्था शुरू की जा रही है। डॉक्टर, इंजीनियर, बिजनेसमैन, विद्यार्थी या नौकरी पेशा कोई भी प्रशिक्षण में हिस्सा ले सकता है।
: मोबाइल फोन नंबर 9522340003 मिसकॉल के करते ही आपके पास ओटीपी आएगी और फिर गूगल फार्म भरना होगा। फार्म में व्यवसाय के साथ पढ़ाई के समय समेत अन्य जानकारियां भरनी होंगी। व्यवसाय के अनुरूप ग्रुपवार पढ़ाई होगी। पहले 15 दिन तक संस्कृत में बोलने का परिचय कोर्स होगा। प्रशिक्षण पूरी तरह से निश्शुल्क होगा।