जल्द आ रहा है वनप्लस का सस्ता फोन
पिछले काफी दिनों से OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन को लेकर खबरें आ रही हैं। एक ताजा रिपोर्ट में फोन की रेंडर तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके मुताबिक वनप्लस नॉर्ड 2 में ट्रिपल रियर कैमरा और पंच होल डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।
मशहूर टिप्स्टर OnLeaks ने 91मोबाइल के साथ मिलकर तस्वीरों के अलावा फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया है। बता दें कि वनप्लस नॉर्ड सीरीज के तहत कंपनी अपने सबसे सस्ते मॉडल्स को लॉन्च करती है, जिनकी कीमत 20 से 30 हजार के बीच होती है।
तस्वीर देखकर पता लगता है कि वनपल्स नॉर्ड 2 के डिस्प्ले में बाईं तरफ सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच होल दिया जाएगा। इसमें पतले किनारे और छोटी सी चिन दिखाई देती है।
फोन के दाईं तरफ वॉल्यूम बटन और दाईं तरफ पावर बटन के साथ एक अलर्ट स्लाइडर दिया होगा। पीछे की तरफ इसमें ट्रिपल रियर कैमरा, LED फ्लैश के साथ देखा जा सकता है। फोन में टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल भी साफ दिखाई दे रही है।