जाल में फंसाकर एक ही आदमी ने किया दो महिलाओं का रेप
मध्यप्रदेश में ग्वालियर पुलिस ने ब्रेड कारखाने के मालिक 57 वर्षीय व्यक्ति को दो महिलाओं के साथ बलात्कार करने आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया, ”पिछले सप्ताह शहर के दो अलग अलग थानों में दो महिलाओं की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने 57 वर्षीय व्यक्ति को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने शिकायत में कहा है कि वह यहां यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के सिलसिले में आई और आरोपी ने उसे ग्वालियर में एक किराए का मकान दिलाने में सहायता करने के बाद उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। 18 वर्षीय एक अन्य पीड़िता ने अपनी प्राथमिकी में कहा कि जब वह नाबालिग थी तब आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।