सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
नई दिल्ली: शेयर बाजार आज एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अपने पिछले ऑल टाइम हाई 52516 को तोड़ते हुए आज 52641.63 के स्तर पर पहुंच गया। बाद में 174 अंकों की बढ़त के साथ 52474 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक समय रकॉर्ड 15835.55 के स्तर पर पहुंच गया था। आज निफ्टी 61.60 अंकों की बढ़त के साथ 15,799.35 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स को इस मुकाम तक पहुंचाने में बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रमुख योगदान रहा।
शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत के बीच आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अपने पिछले ऑल टाइम हाई 52516 से महज 39 अंक पीछे खुला। सेंसेक्स आज 176.72 अंकों की बढ़त के साथ 52477 के स्तर पर खुला। बता दें 16 फरवरी 2021 को सेंसेक्स एक नए शिखर पर पहुंचा था।