लखनऊ एरा मेडिकल कॉलेज में पोस्ट कोविड ओपीडी शुरू
लखनऊ : एरा मेडिकल कॉलेज में पोस्ट कोविड ओपीडी शुरू हो गई है पहले दिन ही 38 लोगों ने हेल्प लाइन नम्बर पर संपर्क किया। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सलाह दी।15 माह के एक बच्चें से लेकर बुजुर्ग तक की परेशानियां डॉक्टरों ने सुनी। लक्षण के आधार पर आगे की जांच के लिए आठ मरीजों को अस्पताल बुलाया गया है। बाकी मरीजों को फोन पर ही सलाह दी गई है।
एरा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सिद्दार्थ चंदेल के मुताबिक पोस्ट कोविड व्यवस्था काफी लाभदायक साबित हो रही है। पोस्ट कोविड ओपीडी पूरी तरह से मुफ्त है। मरीज घर बैठे डॉक्टर की सलाह हासिल कर सकते हैं। कोरोना से ठीक होने के बाद, सांस में दिक्कत, लगातार खांसी, लगातार बुखार, सीने में दर्ज, घबराहट, पैर में सूजन, हाई ब्लड शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, अंग का पक्षाघात, बोलने में दिक्कत, नींद न आना और अधिक समय तक सिर दर्द जैसी दिक्कतें मरीजों ने बताई।