ऐश्वर्या ने सेलिब्रेट किया मां का जन्मदिन
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने बीते दिन अपनी मां वृंदा राय का जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उनके साथ पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी मौजूद रहे। ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है। जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि ऐश्वर्या राय की मां वृंदा का ये 70वां जन्मदिन था और बर्थडे को खास बनाने के लिए अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या उनके घर पहुंचे थे। जन्मदिन की फोटो शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हैप्पी 70, डियरेस्ट डार्लिंग मॉमी-डोडा। हम आपसे बेहद प्यार करते हैं।’
ऐश्वर्या राय द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। फैन्स तस्वीरों पर एक ओर जहां अभिनेत्री की मां को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर ऐश्वर्या की खूबसूरती की तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें कि वृंदा राय भी मुंबई में ही रहती हैं, और ऐश्वर्या अक्सर उनसे मिलने जाती रहती हैं। गौरतलब है कि ऐश्वर्या के पिता का निधन साल 2017 में हो गया था।
ऐश्वर्या राय सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैन्स के लिए अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वहीं फैन्स भी उनके फोटोज- वीडियोज काफी पसंद करते हैं। बात ऐश्वर्या के फिल्मी करियर की करें तो वो आखिरी बार अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ फिल्म फन्ने खां में नजर आई थीं।