कोरोना काल में अंतिम संस्कार को लोग बना रहे है व्यापार

नयी दिल्ली : कोरोना महामारी की वजह से देश में हर दिन बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है। आलम यह है कि मृतकों के अंतिम संस्कार का कारोबार शुरू हो गया है। कई बड़े शहरों में मृतकों के दाह संस्कार या दफनाने के लिए कंपनियां खुल गई हैं, जो कॉर्पोरेट स्टाइल में काम कर रही हैं और ग्राहकों को कई तरह के पैकेज और ऑफर भी पेश कर रही हैं। अंतिम संस्कार और इसके सारे इंतजाम के लिए 30 से 40 हजार रुपए तक के पैकेज उपलब्ध हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से एक कंपनी सात भारतीय शहरों में सर्विस दे रही है। इसके हेडक्वॉर्टर में बकायदा कस्टमर सपोर्ट टीम है, जो ग्राहकों की हर सुविधा का ख्याल रखती है तो फील्ड में घूम रहे मैनेजर ऑर्डर हैंडल करते हैं।

बेंगलुरु स्थित अंत्येष्टि फ्यूनरल सर्विस का चेन्नई, दिल्ली, जयपुर जैसे शहरों में कारोबार है। हैदराबाद में इसके सिटी मैनेजर संपत बांगाराम ने कहा, ”हम पूरी प्रक्रिया को अंजाम देते हैं। शव उठाने से गाड़ी के प्रबंध, श्मशान में स्लॉट की बुकिंग, पंडित की व्यवस्था से लेकर अंतिम संस्कार के लिए सामान जुटाने तक, सारी जिम्मेदारी हमारी होती है।” उन्होंने बताया कि हैदराबाद में पैकेज की दर 32 हजार रुपए है।

किसी ई कॉमर्स प्लैटफॉर्म की तरह ग्राहक को पहले कंपनी के हॉटलाइन नंबर पर रजिस्टेशन कराना होता है। लोकेशन के आधार पर शहर के कॉर्डिनेटर उनसे संपर्क साधते हैं। पेमेंट सीधे कंपनी के अकाउंट में किया जाता है।

हैदराबाद में अंतिम संस्कार में जुटी एक और कंपनी फ्यूनरल सेवा सर्विस का काम भी कुछ इसी तरह है। कंपनी गोल्ड और बेसिक नाम से दो पैकेज ऑफर करती है। कंपनी के एग्जीक्युटिव ने टेलीफोन पर बहुत अधिक जानकारी देने में संकोच किया। उन्होंने कहा, ”हम कोविड-19 मरीजों के लिए 30 हजार रुपए चार्ज कर रहे हैं। यह जोखिम भरा काम है और श्मशान में स्लॉट पाना इन दिनों कठिन काम है।” पैकेज को लेकर और सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ”आप अपना लोकेशन बता दीजिए, हमारा एग्जीक्युटिव आपके पास आकर ब्योरा दे देगा।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker