मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी का निधन
नई दिल्ली: मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी का निधन हो गया है। मौलाना वली रहमानी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। पिछले हफ्ते ही उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्वीट कर निधन की जानकारी दी है।
बोर्ड ने अपने ट्वीट में लिखा है ‘जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी साहब नहीं रहे, यह पूरे मुस्लिम उम्मा के लिए एक अपूरणीय क्षति है, सभी से दुआओं और सब्र की गुजारिश है।’ इस ट्वीट से कुछ देर पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक ट्वीट किया था लोगों से मौलाना वली रहमानी के लिए दुआ करने की अपील की थी। ट्वीट में बताया गया था कि मौलाना वली रहमानी को पिछले हफ्ते तबीयत खराब हो जाने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत में कुछ सुधार नहीं आया है। इसके ट्वीट के कुछ देर बोर्ड ने एक और ट्वीट कर मौलाना के निधन की जानकारी दी।