गुजरात में आज रात 9 से सुबह 6 बजे तक लगेगा नाइट कर्फ्यू
नई दिल्ली: प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना को देखते हुए राज्य में सख्ती और पाबंदियां बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बढ़ते मामलों के चलते मनपा कमिश्नर व पुलिस आयुक्त ने बैठक में फैसला लिया है कि अब शुक्रवार से रात में कर्फ्यू का समय रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक करने का निर्णय लिया है। साथ ही अगले शनिवार व रविवार को मॉल, कॉम्प्लेक्स बंद करने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव के ख़त्म होते ही कोरोना के मामलों में तेजी आ गई थी।
जिसके बाद कई शहरों के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में मनपा कमिश्नर बंछानिधि पाणी और पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने बैठक में फैसला किया है कि, शहरों में लगने वाले रात्रि कर्फ्यू का समय रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया जाए। आपको बता दें कि कर्फ्यू का नया समय शुक्रवार से लागू हो जाएगा। इसके अलावा आगामी शनिवार और रविवार को मॉल बंद रखने का फैसला भी लिया गया।