उरई में जहरीली शराब पीने से मौत
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में उरई जिले के ददरी गांव में जहरीली शराब पीने से हुई दो लोगों की मौत और एक से गंभीर होने की खबर से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। देर रात को डीएम और एसपी ने गांव जाकर वहां छानबीन की और कई घरों में छापेमारी की पर पुलिस को कहीं भी जहरीली शराब नहीं मिली।
मंगलवार को जहरीली शराब के पीने से ग्राम ददरी के देवेंद्र व महेंद्र की मौत हो गई। देर रात मौके पर डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने मौके पर जाकर कई गाँव मे शराब बेचने वालों के ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन उन्हें वहां से कुछ नहीं मिला। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।