हमीरपुर: प्रयोगात्मक परीक्षा सोमवार 8 को
कुरारा, स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने बताया कि इंटर मीडिएट के प्रयोगात्मक परीक्षा सोमवार 8फरवरी को भौतिक विज्ञान10 फरवरी बुधवार को रसायन विज्ञान तथा भूगोल तथा 12 फ़रवरी गुरुवार को जीव विज्ञान की सम्पन्न होगी। तथा व्यक्तिगत परीक्षा र्थीयों की शारीरिक परीक्षा 9 फरवरी मंगलवार को सम्पन होगी।सभी छात्र समय से विद्यालय में उपस्थित रहे।