बजट से पहले शेयर बाजार में भारी गिरावट
मुंबई : बजट से पहले और आर्थिक सर्वेक्षण के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। लगातार 6 सत्रों से शेयर बाजार में गिरावट जारी है। बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 588.59 अंक या 1.26% नुकसान के साथ 46,285.77 के स्तर पर बंद हुआ। इस महीने के आखिरी कारोबारी दिवस को निफ्टी भी 182.95 अंक लुढ़क13,634.60 के स्तर पर बंद हुआ।