हमीरपुर: वांछित आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कुरारा , हमीरपुर 4 दिसम्बर थाना क्षेत्र के बिलौटा गांव निवासी वांछित आरोपी को थाना पुलिस ने पकड़ कर तलासी के दौरान अवेध तमंचा कार तू स बरामद कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्र के बिलौटा गांव निवासी राजा भइया पुत्र डिम्मा के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज है। इसमें वह वाँछित चल रहा था। मूखबिर कि सूचना पर एस आई भारत यादव ने हमराह के साथ गांव में दविश देकर छक्की डेरा से आते समय ग्रिफ्तार कर लिया । तथा तलासी के दौरान उसके पास से एक अदद 315 बोर तमंचा 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने उसके खिलाफ अवैध असलहा रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। वही जेल भेज दिया है।