हमीरपुर: बेमतलब साबित हो रहे हैं ग्राम सचिवालय
कुरारा, हमीरपुर 2 दिसम्बर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में शासन द्ववारा भारी भरकम धनराशि व्यय करके ग्राम सचिवालय का निर्माण कराया गया है। लेकिन यह भवन बेमतलब साबित हो रहे हैं।
ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समापन की ओर है । लेकिन पंचायत भवन में कोई खुली बैठक नही हो पाई है। यह भवन शो पीस बनकर रह गए हैं। क्षेत्र में अड़तीस ग्राम पंचायत है।
इनमे खुली बैठक कर गांव के विकास कार्यों का खाका तैयार करने के लिए उपयोग में लाना था। तथा सचिव इसमे बैठ कर ग्रमीणों के कार्य करने को लेकर प्रतिबद्ध है। लेकिन कुछ ग्राम पंचायतों में यह भवन देखरेख के अभाव में जर्जर हो गए हैं।
इनमे कोई बैठक भी नहीं सम्पन्न हो सकी है। सचिव भी प्रधान के घर में बैठ कर कार्य योजना बना लेते है। तथा ग्राम पंचायत सदस्यों से हस्ताक्षर करा लेते हैं। ग्रामीणों को मीटिंग की जानकारी नहीं हो पाती है। शासन की यह योजना ग्राम पंचायतों में बेकार साबित हो रही है।