हमीरपुर: गाली गलौज करने व मारपीट करने की तहरीर दर्ज
कुरारा , हमीरपुर28नवम्बर कस्बा कुरारा के रामलीला मैदान निवासी महिला ने तीन लोगों के खिलाफ दरवाजे में आकर गाली गलौज करने व मना करने पर मारपीट करने की तहरीर थाने में दी है। वही पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
कस्बे के रामलीला मैदान मोहल्ले की महिला फूला देवी पत्नी राजाराम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 25 नवम्बर को शाम 6 बजे मै अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी।
तभी मेरे परिवार के संजय, राजेश, अशोक पुत्र गण हीरालाल जो कि हमसे रंजिस मानते हैं। वहां पर आए तथा अकारण गाली गलौज करने लगे जब मैने उनको मना किया तो तीनों ने मिलकर मारापीटा जब मैने शोर मचाया तो वह धमकी देकर भाग गए।
इसके बाद रास्ते मे मेरा पुत्र मंगल घर की ओर आ रहा था तो उसको भी मारा पीटा जिससे मेरे व पुत्र के चोट आई है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।