हमीरपुर: विधायक ने वकीलों के साथ बैठ उनकी समस्या सुनी
मौदहा। हमीरपुर। वकीलों की समस्याओं को लेकर आज सदर विधायक ने वकीलों के साथ बैठक कर वकीलों की समस्याऐं सुनी और उनके शीध्र निस्तारण का विश्वास दिलाया। कस्बे के तहसील मे स्थित अधिवक्ता मीटिंग हाल में आज सदर विधायक युवराज सिंह ने वकीलों के साथ बैठक कर वकीलों की समस्या जैसे क्लाईंट्स के बैठने की समस्या, विल्डिंग की समस्या और वकीलों की बढती संख्या को देखते हुए बैठने की समस्या आदि पर चर्चा की।
और उक्त समस्याओं के शीध्र निराकरण का भरोसा दिलाया।विधायक युवराज सिंह ने बताया कि जब से हम विधायक बने हैं तब से कोरोना संकट के चलते वकीलों के साथ बैठक भी नहीं हुई थी।इसी बहाने एक बैठक भी हो गई है।साथ ही वकीलों ने अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया था।जिसे जल्द से जल्द हल कराने का प्रयास किया जायेगा।इस दौरान तहसील के लगभग सभी वकील मौजूद रहे।