हमीरपुर: स्नातक निर्वाचन का मतदाता सम्मेलन कस्बा के महविद्यालय में सम्पन्न
कुरारा, हमीरपुर 27 नवम्बर प्रयागराज झाँसी स्नातक निर्वाचन का मतदाता सम्मेलन कस्बा के महविद्यालय में सम्पन्न हुआ। वही बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मौजूद रहे।
उक्त अवसर पर सदर विधायक युवराज सिंह ने कहा कि स्नातक चुनाव प्रबुद्ध वर्ग का मतदान है। सभी लो पार्टी प्रत्याशी डॉ यज्ञदत्त शर्मा के पक्ष में प्रथम वरीयता मत देकर ज्यादा मतो से जिताए।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी, आशीष पालीवाल, किशन व्यास, सुनील पाठक, सिद्दगोपाल अहिरवार, हरनारायण सिंह, शिवाकांत त्रि पाठी, पंकज राजावत, राहुल द्ववेदी, कालका प्रसाद, आकाश पालीवाल, सूरज श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह गौर मौजूद रहे।