हमीरपुर: मजदूरों को अबतक नहीं मिला मजदूरी का भुगतान
कुरारा, हमीरपुर 27 नवम्बर विकास खंड क्षेत्र के भटपुरा गांव में आवास योजना से बनाये गए आवास में लाभार्थी को निर्माण में किये गए मजदूरी का भुगतान अभी तक नही मिला है। इससे लाभार्थी परेशान हैं।
क्षेत्र के भटपुरा गांव निवासी संतो पत्नी गुरुप्रसाद को वर्ष 2017 18 में प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास मिला था। इसकी लागत धनराशि 120000 रुपए थी ।
इस धनराशि से आवास का निर्माण होने में हम लोगो ने मनरेगा योजना से मजदूरी की थी ।लेकिन इसका भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है।
गुरू प्रसाद की पुत्र बधु खुसबू ने बताया कि मजदूरी के भुगतान के लिये ग्राम प्रधान व सचिव से कहा गया लेकिन वह नही सुन रहे हैं
। उसने बताया कि इसके चलते अभी तक आवास की प्लास्टर भी नहीं हो पाया है। लाभार्थी दलित भूमहीन मजदूर है। उसने निर्माण की मजदूरी का भुगतान कराये जाने की मांग खण्ड विकास अधिकारी से की है।