हमीरपुर: सफाई न होने से रास्ते में भर रहा है पानी
कुरारा, हमीरपुर 27 नवम्बर विकास खण्ड क्षेत्र के भटपुरा गांव की दलित बस्ती में रास्ते में जल भराव से वहां के लोगो को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही नालियों की सफाई न होने से पानी रास्ते में भर रहा है। क्षेत्र के भटपुरा गांव की दलित बस्ती में रास्ते मे कीचड़ होने से वहां के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गांव निवासी खड़डू, मिठाईलाल, राजू, राममिलन, विनोद , खूश्बु, आदि ने बताया कि नालियों की सफाई न होने के कारण पानी का निकास नही हो पा रहा है। तथा पानी रास्ते में भरता रहता है। जबकि गांव के लोगो के आवागमन का मुख्य रास्ता है। लेकिन ग्राम पंचायत द्धारा इसकी व्यवस्था नही की जा रही है। ग्रामीणों ने जल निकासी की व्यवस्था कराये जाने की मांग खण्ड विकास अधिकारी से की है।