हमीरपुर: पंचायत भवन चढा़ घटिया सामग्री की भेट
✒️✒️ कामेन्द्र सिंह कुरारा✒️✒️
कुरारा विकास खण्ड के टोडरपुर गाँव मे बन रहे पंचायत भवन मे मानक की जमकर धज्जियाँ उडाई जा रही है गाँव मे पंचायत भवन न होने से ग्राम सभा की बैठको मे जगह का आभाव रहता था जिसको देखते हुए शासन से 17 लाख ₹46000 स्वीकृत हुआ था लेकिन लगने व मैटेरियल भ्रष्टाचार की पटकथा लिख रहा है।
निर्माण मे लगने वाली तीन नम्बर ईट 6 अनुपात का मसाला पयलिगं मे दो से ढाई फिट मे लग रही रिंग कार्य की मजबूती एवम मानक विहीनता पर सवाल खडा कर रही है ब्लाक मे बैठे भ्रष्टाचार रुपी कैसर से ग्रसित अधिकारी काम करने की खुला छूट दिये है खास बात तो ये की सप्लाई की एम वी क्या आँख मूंदकर कर दी गई।
यदि सप्लायर द्वारा घटिया सामग्री भेजी जा रही है तो उसकी आपूर्त का टेन्डर कैंसिल क्यों नहीं किया गया क्योकि चन्द दिन का समय बचा होने के कारण प्रधान द्वारा काम के नाम पर सरकारी पैसे को लूटने मे लगे है जो विभागीय अधिकारी भी जाँच कर कार्यवाही करने मे असमर्थ नजर आ रहे हैं