हमीरपुर : लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु कार्यवाही तेज
संवाद सूत्र कुरारा: विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस ऐप में चयनित लाभार्थियों का सत्यापन कार्य कराए जाने के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है वही स्थली आवास सत्यापन के लिए अधिकारी गांव में अभी तक नहीं जा रहे हैं इससे आवास सत्यापन कार्य नहीं हो पा रहा है।
विकासखंड क्षेत्र में 38 ग्राम पंचायते संचालित है तथा इन ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास प्लस ऐप में गांव के चयनित लाभार्थियों का विवरण दर्ज किया गया है इसके सत्यापन के लिए ग्राम विकास विभाग द्वारा स्थली सत्यापन के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं जिसमें मिश्रीपुर गांव में 304 सिकरोड़ी गांव में 265 लाभार्थियों के सत्यापन के लिए जिला विकास अधिकारी तथा बेरी गांव में 447 आवाज सत्यापन के लिए मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी हैं वहीं ग्रामीण अभियंत्रण के अवर अभियंता योगेंद्र कुमार गुप्ता मिश्रीपुर तथा कुरारा देहात न्याय पंचायत का नोडल अधिकारी तथा जिला उद्यान अधिकारी को शेखूपुर तथा पतारा न्याय पंचायत का तथा भूमि संरक्षण अधिकारी भीमसेन को वेरी व कुसमरा न्याय पंचायत क्षेत्र के गांव में आवास का सत्यापन कराए जाने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है वहीं अभी क्षेत्र के गांव में कोई अधिकारी स्थलीय सत्यापन का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका जबकि आवास प्लस ऐप में गांव की आवास सूची दर्ज कर दी गई है शासन की मंशा है की गांव में पात्र लाभार्थियों को ही आवास की सुविधा मिल सके क्षेत्र में शासन के आदेश का पालन नहीं हो पा रहा है क्षेत्र के ग्रामीणों ने गांव-गांव में जाकर स्थलीय सत्यापन कराकर पात्र व अपात्र लाभार्थियों का चयन कराए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।