हमीरपुर : महिला ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया
संवाद सूत्र कुरारा: थाना क्षेत्र के चकोठी गांव निवासी महिला ने पति द्वारा नशे बाजी करने को मना करने पर मारपीट किए जाने की तहरीर पति के खिलाफ थाने में देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है वहीं पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के चकोठी गांव निवासी महिला सरोज ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि मेरा पति देवीदीन पुत्र कंधी शराब व मादक पदार्थ का सेवन कर जमीन जा जायदाद की बिक्री करता है 7 सितंबर को जब मैंने उसको मादक पदार्थ का सेवन करने से रोका तो उसने मुझे डंडे से मारा पीटा जिससे मेरे शरीर में कई चोटें आई हैं पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।