हमीरपुर : नाबालिग किशोरी के साथ गांव के 2 लोगों ने किया बलात्कार
हमीरपुर। मौदहा। कोतवाली मौदहा क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगा कोतवाली मौदहा में तहरीर दी। कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुटी।
क्षेत्र के एक गांव निवासी तेरह वर्षीय किशोरी ने कोतवाली मौदहा में तहरीर देते हुए बताया है कि जब वह अपने घर से हैंडपम्प पानी लेने गयी तो गांव के ही दो युवकों ने उसका पीछा किया और वह भागी तभी सुनसान देख उक्त युवकों ने उसे पकड़ कर पटक दिया और उसके साथ बलात्कार किया और भाग गए, घर पहुंच घटना की जानकारी मां को दी।
जब वह शिकायत करने थाना आ रही तो उक्त युवकों ने रास्ते में रोककर जानमाल की धमकी देते हुए रफूचक्कर हो गए, जिससे आहत नाबालिग किशोरी व उसकी मां ने कोतवाली मौदहा में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जिस पर कोतवाली पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज मामला दर्ज कर लिया तथा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। क्षे
सौम्या पांडेय ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया है, आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।